अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की बैठक हुई संपन, बिहार के कई जिलों से लोग हुए एकजुट, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा को लेकर आज एक अहम बैठक भागलपुर के अतिथि कक्ष में आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता अर्पणा कुमारी ने की, इस बैठक में संस्थान के विस्तार से लेकर सदस्यों की सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम भी हुआ वही अध्यक्षता कर रही अर्पण ने कहा कि हमें गर्व है गंगोत्री महासभा के तहत हर क्षेत्र में लोग आगे बढ़ रहे हैं देश की सेवा हर क्षेत्र में कर रहे हैं शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर कई क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दे रहे हैं अपने संस्थान के तहत और भी बेहतर कार्य हो इसके लिए हम लोगों ने यह अहम बैठक रखी है। अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा में आज बिहार के भागलपुर ,मुंगेर, खगड़िया, सहरसा ,पूर्णिया, मधेपुरा ,अररिया जिला से सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण जिला अतिथि गृह भागलपुर सभागार में प्रगति ,एकता और विकास पर चर्चा हुई।