अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ के द्वारा प्रखंड रहुई में अवस्थित पंचायत सरकार भवन, अम्बा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में केवल पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक उपस्थित पाए गए।
जितेंद्र कुमार,राजस्व कर्मचारी, सरिस्का कुमारी,पंचायत रोजगार सेवक, धर्मेंद्र कुमार, विकास मित्र, नरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार, एवं अन्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण किया गया। पंचायत सरकार भवन में चारों तरफ गंदगी जमा हुआ था इस संबंध में संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अभिलंब इसकी साफ सफाई करेंगे । साथ ही पंचायत सरकार भवन में पंचायत सचिव के आवासीय कमरे में का जांच किया गया जांच में पाया गया कि उसे कमरे में अनाधिकृत रूप से स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आवासन किया जा रहा है। इससंबंध में पूछे जाने पर पंचायत सचिव के द्वारा संतोषजनक प्रति उत्तर नहीं दिया गया। उक्त के संबंध में संबंधित पंचायत सचिव से 24 घंटे के अंदर रूम को खाली करते हुए स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देश दिया गया है।