श्रवण कुमार भागलपुर
भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अब्जुगंज में 16वीं वार्षिक ज्ञान ज्योति क्विज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन नगर उपसभापति नीलम देवी, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, कुटिर संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साह, मुरारका कॉलेज के प्रोफेसर शंभू कुमार, रेल कर्मचारी अमित कुमार, शिक्षक मनोहर पोद्दार, और आर्मी से रिटायर्ड सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शंकर सर और गौपाल कृष्ण सर ने किया। उद्घाटनकर्ताओं को पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार के कक्षा 5 से 10 तक के करीब 850 छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों को उद्घाटनकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों जैसे एसआई बबलू पंडित और श्रम संसाधन विभाग के विक्रम कुमार ने शील्ड, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।