ग्लोबल वार्मिंग से पृथ्वी को बचाने का लिया गया संकल्प
प्रखंड क्षेत्र अवस्थित मध्य विद्यालय सैनो में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का संकल्प लिया गया। चेतना सभा में ‘पृथ्वी’ का मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। शिक्षक राज कुमार शर्मा द्वारा शपथ दिलाया गया।
वर्ग कक्ष में गतिविधि के माध्यम से पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया गया। बाल- संसद का गठन लोकतांत्रिक व्यवस्था से कर नव निर्वाचित मंत्रियों को पर्यावरण एवं पृथ्वी की रक्षा हेतु शपथ दिलाया गया।शिक्षक श्रवण रजक ने कहा कि पृथ्वी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाकर हीं इस भयानक वैश्विक ऊष्मीकरण से बचा जा सकता है। प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र एवं समाज में जागरूकता पैदा होती है। इस अवसर पर बाल संसद नोडल शिक्षक आतिश कुमार, शुभांजली कुमारी,मो. जुनेद, अरुण कुमार, खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, ऋषिदेव कुमार सहित बाल-संसद प्रधानमंत्री आरुषि, आयुष, पल्लवी, ज्योति अन्नु सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।