जन सुराज पार्टी द्वारा 11 अप्रैल को पटना में बदलो बिहार महारैली को लेकर आयोजित की गई प्रेस वार्ता
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर में जनसुराज की एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर के पांच संकल्पना को लेकर वार्ता हुई वहीं जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को पटना में होने वाले बदले बिहार महा रैली में शहर वासियों से भारी संख्या में वहां पहुंचने की अपील की जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य मकसद है सत्ता परिवर्तन वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवा यहां से रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं जनसुराज युवा ऑन को बिहार में रोजगार देगी या यूं कहें बिहार रोजगार लेने वाला राज्य नहीं देने वाला राज्य बनेगा वहीं जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने बताया यहां पर शराब बंदी भू राजस्व जैसी कई समस्याएं हैं उस पर भी हमारी पार्टी निपटने का काम करेगी, हमारे पांच संकल्पना में सभी संकल्प बिहार वासियों के लिए फायदेमंद है इस 11 अप्रैल की रैली में लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल हो और जन स्वराज की बातों को सुने समझे और अपने हक के लड़ने के लिए अपने यशस्वी नेता को चुने। इस दौरान काफी संख्या में जन स्वराज पार्टी के हर्षप्रीत, प्रदीप यादव, बाबुल,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे