जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में 34वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा स्टाल लगाया गया
जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में 34वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा स्टाल लगाया गया| स्टॉल के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया| स्टॉल पर जीविका दीदियों द्वारा हस्त-निर्मित आर्टिफिशियल चूड़ी एवं लहठी, मडुआ का आटा, लड्डू, बिस्कुट, नमकीन एवं जिले में संचालित जीविका दीदी की रसोई को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया| इसके साथ ही जीविका के द्वारा फ़ूड स्टॉल भी लगाया, जहाँ आमजनों ने लिट्टी और चोखा का स्वाद लिया| | समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार श्री सुमित कुमार सिंह, जमुई सांसद श्री अरूण कुमार भारती, जमुई जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक जमुई श्री मदन कुमार आनंद सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण के द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया| जीविका स्टॉल पर माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने दीदियों से बातचीत कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लिए| जमुई जिले के सदर प्रखंड से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शामिल 100 से ज्यादा जीविका दीदियाँ इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुई|