डांस के दौरान स्टेज पर पुलिस बर्दी में बैठ डांस का वीडियो बनाते दिखे बुद्धूचक थाना के दो एसआई

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत बुद्धचक थाना क्षेत्र के महज 100 मीटर की दुरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील बारबालाओं का कार्यक्रम होता रहा, यह कार्यक्रम एक ही दिन में दो जगहों पर आयोजित हुई थी, पहला मामला बुद्धचक मध्य विद्यालय प्रांगण में शिशु नाट्यकला परिषद के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बारबालाओं का आयोजन किया गया था, वहीं उसी दिन बुद्धचक गांव में ग्रामीणो ने बार बालाओ का डांस प्रोग्राम करा दिया. जिसमें पुरी रात बार बालाओ का डांस प्रोग्राम चलता रहा. वहीं हद तो तब हो गई जब उसी दिन थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीणों के द्वारा आयोजित दुसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओ के डांस प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर बुद्धुचक थाना के दो एसआई स्टेज पर बैठ कर बार बालाओ का डांस देखते और डांस का वीडीयो बनाते दिख रहे
है. स्टेजपर बैठे पदाधिकारियों में हद्यनरायन साह और चंद्रशेखर साहनी साथ में गोघट्टा पंचायत के मुखिया लालू प्रसाद भी शामिल है। हालांकि इस वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टी हमारा चैनल नही करता है. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडेय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही आया है. फिर भी इसकी जांच कराई जायेगी. वही बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था सधारण हेतु पुलिस गई थी. मानवीय भुल वस वह वहां पदाधिकारी बैठ गये होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *