तेजस्वी की लड़ाई भाजपा जदयू या नए नवेले से नहीं बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी से है- प्रोफेसर मनोज कुमार झा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहर राज्यसभा सांसद

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर के अतिथि गृह में आज राजत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी…उन्होंने पहले बताया कि मैं भागलपुर अपने निजी कार्यक्रम में आया था जिसमें देवनारायण मिश्र की मूर्ति का अनावरण करना था उसके बाद मैं भागलपुर के कई शिवालयों में जाकर माथा टेका।

उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है मेरी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नबीले से नहीं बल्कि बिहार की बदहाली बेरोजगारी से है, हमें सत्ता परिवर्तन नहीं चाहिए हमें बिहार की व्यवस्था दुरुस्त चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण अतिआवश्यक है लोगों को बिजली 200 यूनिट फ्री मिले वेलफेयर के तहत वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन 400 से बढ़कर ज्यादा किया जाए बेरोजगार छात्र को आने जाने में सरकार सुविधा मुहैया कराए,

सरकार युवाओं के लिए नौकरी का जो वादा किया है उसे पूरा करें क्योंकि हम लोगों ने एक रिकॉर्ड बनाया और युवाओं को चार लाख 75000 नौकरियां दी। वर्तमान सरकार में भी उम्मीद है कि आज की युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले, जुमलेबाजी से कुछ नहीं होने वाला। हमारे तेजस्वी सरकार यही चाहती है कि हमारा बिहार समृद्ध हो यहां के युवा नौकरी में आए ना कि भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नवेले से लड़ाई करना।

साथ ही संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार 2022 मैं कहती थी भारतीय जनता पार्टी मुझे खा जाना चाहती थी लेकिन अब मैं राजद में आकर ठीक हूं, वही मनोज कुमार झा ने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जगती सोती रहती है इधर-उधर इधर-उधर में नीतीश कुमार बिहार को किधर ले जा रही है यह पता नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *