निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के जन्म जयंती पर साफ सफाई अभियान
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर सुल्तानगंज के श्मशान गंगा घाट में संत निरंकारी मंडल शाखा दामोदरपुर खुटाहा भागलपुर, के द्वारा साफ सफाई अभियान हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी गंगा घाट में किया जा रहा है/इस मौके पर संत निरंकारी दामोदरपुर खुटाहा भागलपुर के संयोजक दिनेश मंडल ने बताया कि संत गुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के आदेशानुसार बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती के अवसर हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी प्रोजेक्ट अमृत भारत अभियान के तहत साफ सफाई अभियान किया जा रहा है।
,इस कार्यक्रम का उदघाटन नगर सभापति राज कुमार गुड्डू एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया/इस कार्यक्रम में तारापुर, सुल्तानगंज,शाहकुणड, अमरपुर, जमालपुर के संत निरंकारी के सेवा दल सदस्य एवं समस्त संत महात्मा शामिल हैं/
जिसमें संत निरंकारी मंडल तारापुर के मुखी ज्ञानी बहन , सुल्तानगंज के मुख निरंकारी अजीत कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ शशि भूषण,शाह कुण्ड मुखी निरंकारी सुमन कुमार सुमन, अमरपुर मुखी जनार्दन साभ, गुलाबी जी, निरंजन जी सहित इत्यादि लोग मौजूद थे