प्रतिमा विसर्जन के दौरान तोड़फोड़ मामले में एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 15 लोगों पर मामला दर्ज, अगले साल होगी लाइसेंस रद्द
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए तोड़फोड़ मामले में एसएसपी ने गंभीरता से लिया है।एसएसपी ने 15 लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा बुढ़ानाथ के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। लाठी डंडे से कई बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसमें कई लोग घायल होने की भी सूचना थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले को लेकर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि 15 लोगों को चिन्हित कर उन पर मामला दर्ज किया गया है। अगले साल उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। अज्ञात लोगों की चिन्हित की जा रही है उस पर भी कार्रवाई होगी।