फतेहपुर शिव मंदिर के जमीन पर गांव के दबंगों का अवैध कब्जा
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शिव मंदिर में दान दिये हुए जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है/इस मामले में फतेहपुर गांव के रहनेवाले कारु रजक ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि फतेहपुर गांव के शिव मंदिर का सात एकड़ 90 डीसमील जमीन है जो 1946 ई में गांव के रहनेवाले चन्द्री देवी, सुखदेव मंडल, सुखदेव सिंह, रामेश्वर साह, मोतीलाल चौधरी, बैजनाथ मंडल, ज्वाला प्रसाद सिंह ,उमा देवी ,कुमारी चंद्रकला, कुमार ताती, कैलाश चौधरी, प्यारे मरर ,बंगाली मंडल , अन्य लोगों ने जमीन शिव मंदिर को दान में दिए थे /जो उसे जमीन पर गांव के दबंग संजय मंडल, प्रशांत कुमार मंडल ,सदानंद मंडल ,एवं गांव के अन्य 10 अज्ञात लोगों के द्वारा गलत ढंग से जमीन का रजिस्ट्री कर कर एवं मोटेशन करा कर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है की बात कही है पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना कि छानबीन में जुट गई है