बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के द्वारा निकाला गया शहर में भव्य निशांत शोभायात्रा, सैकड़ो की संख्या में लोग थे शामिल, खेली गई फागुन की पहली होली


फूलों की वर्षा रंग गुलाल ढोल नगाड़ों की भक्ति धुन पर झूमते दिखे शहरवासी, भंडारा श्रृंगार व भजन संध्या का भव्य आयोजन

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

 

भागलपुर बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के द्वारा आज गौशाला प्रांगण से भव्य 11 वां निशान शोभा यात्रा निकाला गया जो बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ, सबसे पहले महादेव की भव्य आरती शिव भक्तों ने की…इस भव्य निशान शोभायात्रा में पूरे शहर के युवा वृद्ध बच्चे महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया….सबों के पीले परिधान और कंधे पर निशान देखते ही बन रहे थे।

सभी भक्त जनों ने इस साल की पहली फागुन की होली खेली, सबों ने एक दूसरे को बाबा महादेव के नाम अबीर गुलाल लगाया। जितने भी शिवभक्त अपने कंधों पर निशान लेकर गुजर रहे थे उन पर फूलों की बरसात की जा रही थी साथ ही रंग गुलाल ढोल नगाड़े के धुनों पर शिव भक्त थिरकते नजर आ रहे थे, संध्या में भव्य भंडारा श्रृंगार व भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसमें एक से एक दिग्गज कलाकार हैं, बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संजय शाह प्रशांत टेकरीवाल अमित कुमार सुनील लाठ विष्णु वर्मा नितिन भूवानीका सनी शर्मा योगेश वर्मा मृणाल शेखर के अलावा दर्जनों बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के भक्तगण व सैकड़ो शहरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *