बैजानी में धूम धाम से मनाई गई बेहरी पूजा
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजानी गांव में मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ बेहरी पूजा मनाया गया। आस्था का यह पर्व करीब दो सौ वर्षो से होते आ रहा है। श्री राजीव नंदन झा ने बताया कि दो सौ वर्ष पूर्व बाढ़ आई थी जिनमें एक पाकड़ का वृक्ष श्रृंगार किया हुआ नदी किनारे पहुंची। श्री राजीव नंदन झा के पूर्वज स्वर्गीय पंडित त्रिलोकी नाथ झा को सपना आया कि मैं नदी किनारे में हूं मुझे कहीं जगह दो और जो भी सच्चे दिल से हमारी पूजा करेंगे और मन्नत मांगेंगे उनकी मुरादें पूरी हो जाएगी। तब स्वर्गीय पंडित त्रिलोकी नाथ झा ने उस श्रृंगार रूपी पाकड़ वृक्ष को लाकर अपने जमीन पर स्थापित किया और एक छोटा मंदिर बनवाकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। स्वर्गीय पंडित त्रिलोकी नाथ झा को वंश की प्राप्ति नहीं हो रही थी। वही मां काली की कृपा से उनको वंश की प्राप्ति हुई। यह देख गांव के लोगों में भी श्रद्धा आने लगे और सभी लोग तन मन धन से वार्षिक पूजा पाठ करने लगे। यह पूजा चैत्र मास के रामनवमी के पश्चात होने वाले मंगलवार या शनिवार को होती है । पहले मैया का श्रृंगार, उसके बाद ध्वजारोहण फिर फुलाइस उसके बाद चंडी पाठ के बाद बली प्रदान फिर हवन आरती के बाद ब्राह्मण भोजन एवं कन्या पूजन किया जाता है। तब से लेकर आज भी यह आस्था का पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है वहीं गांव तो गांव बाहर के लोगों ने भी आकर यहां मन्नत मांगते हैं और उनकी मुरादें पूरी हो जाती है। सैकड़ो श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद थे।