भागलपुर जिले के मध्य विद्यालय तरडीहा के शिक्षिका पटना में हुई सम्मानित
बिहार शिक्षा परियोजना के तहत आयोजित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम के अंतर्गत, राज्य स्तरीय मेला 27 फरवरी 2025 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, महेन्द्रु, पटना में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6 से 8 के विज्ञान एवं गणित विषयों में गतिविधि आधारित सीखने-सिखाने की परंपरा को बढ़ावा देना था।भागलपुर जिले के मध्य विद्यालय तरडीहा, जगदीशपुर की शिक्षिका सिमी रुख्सार ने इस राज्य स्तरीय मेले में भाग लिया। उनकी कहानी परिषद् द्वारा संकलित पुस्तक में प्रकाशित की गई, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में, विद्यालय में सिमी रुख्सार का जोरदार स्वागत किया गया और फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय विज्ञान और गणित मेला सह प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिससे प्रदेश में गतिविधि आधारित शिक्षण को प्रोत्साहन मिला है। सिमी रुख्सार की इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे भागलपुर जिले में गर्व की भावना है, और यह अन्य शिक्षकों और छात्रों को भी प्रेरित करेगा।