भारतीय राजनीति के ध्रुव,गरीबों के मसीहा
भारतीय राजनीति के ध्रुव,गरीबों के मसीहा,दलित – वंचित ,पिछड़ा अति पिछड़ा,अल्संख्यक और गरीबी के आवाज,धर्मनिरपेक्षता के पर्याय,भाईचारा का प्रतीक ,पूर्व मुख्यमंत्री ,राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार, भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आदेशानुसार,राजद प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जगदानंद सिंह जी के संज्ञान में आंबेडकरवादी विचारों से लैश बड़े भईया अनिल साधु पासवान के नेतृत्व में आज मुझे राष्ट्रीय जनता दल ( अनुसूचित जाति/जनजाति) प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया हैं।इसके लिए प्रदेश प्रधान महासचिव ओम प्रकाश भईया सहित सभी साथी को दिल से आभार एवं प्रणाम।मै आप सब को वचन देती हूं कि पूर्व के भाती अब और दुगुने ताकत से नई जिम्मेवारी के साथ दलित,महादलित एवं आदिवासी सहित सभी लोगों के लिए कार्य करूंगी।सभी वर्ग के महिलाओं से कमजोर हालात दलित महिलाओं की है।उनके ऊपर जुर्म हो रही है।उसके खिलाफ बिगुल फूंकुंगी।राष्ट्रीय जनता दल के सार्वभौमिक सामाजिक विचारों के जन – जन तक पहुंचाउंगी। माई बहिन मान योजना हर घर तक पहुंचाउंगी।जिस दिन राजद के विचारों के लोग एक हो जाएंगे उस दिन एक छत्र राजद के विकास वाली सरकार बनेंगी।मौके पर विश्व युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव ,सुनील पासवान , विनोद पासवान, विश्व युवा पर्यावरण अध्यक्ष विवेक सुहानी ने बधाई दिया ।