मजदूर दिवस पर भागलपुर पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर भागलपुर पुलिस द्वारा मायागंज अस्पताल परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर का उद्घाटन विवेक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर, हृदय कांत, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, तथा डॉ. रेखा झा (MO/IC एवं IMA अध्यक्ष) के करकमलों से किया गया।
इस पहल का उद्देश्य समाज के प्रति पुलिस विभाग की सेवा भावना को दर्शाना तथा जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।