जननी पूजन कार्यक्रम
मातृ दिवस के शुभ अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में मां की पूजा अर्चना किया गया साथ ही मां के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संचालन आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां ही प्रत्यक्ष रूप से हमारे लिए ईश्वर है इन्हीं के द्वारा हमारा निर्माण हुआ है तथा पालन पोषण हो रहा है । इसके पूर्व शनिवार को मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सम्मान में मां शब्द की आकृति तथा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। इस अवसर पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, बिन्दु कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, पुष्पलता कुमारी, मिनाक्षी कुमारी कर्मी सुशीला, रिंकू, वृंदा सहित बच्चे की माताएं उपस्थित रहे।