मध्य विद्यालय सैनो में नवपदस्थापित शिक्षकों का अभिनंदन समारोह संपन्न
सैनो (प्रखंड)। मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सैनो में TRE 3.0 के अंतर्गत नवपदस्थापित शिक्षकों का भव्य स्वागत किया गया। नव नियुक्त शिक्षक राजेश कुमार मंडल (इतिहास, कक्षा 11-12) एवं रिया कुमारी (हिंदी, कक्षा 6-8) का विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार ने दोनों शिक्षकों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक श्रवण रजक ने उन्हें कर्मनिष्ठ होकर शिक्षण दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। अभिनंदन से भावुक हुए दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
समारोह में शिक्षक मो. जुनेद, आतिश, अमलेश, मनीषा, भावना, बेबी, सुनीता, याचना, राकेश, प्रियंका सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे और उन्होंने हार्दिक बधाई दी।