मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों शिव और पार्वती के रूप में उपस्थित रहे।
इस पूर्व सुबह चेतना सत्र में ऊं आकृति बनाकर कर विशेष चेतना सत्र आयोजित किया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र कहते हैं कि बच्चे ही सभ्यता,संस्कृति और संस्कार के वाहक होते हैं इस तरह के आयोजित से धार्मिक मौलिक अधिकार के महत्व को समझते हैं।
इस अवसर पर शिक्षक बिन्दु कुमारी, भारती कुमारी,प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, वीवी नाहिदा, कौशिल्या कुमारी, पुष्पलता कुमारी, अभिनाश सरोज, मुरली कुमार मंडल , नवल किशोर पंजियारा , बाल संसद के सदस्य ज्योति, मंजिल, आशिका, पुष्पा, शबनम, अंजलि, सृष्टि, करिश्मा, रोशनी सहित सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।