महिला मोर्चा की मातृ शक्ति केसरिया साफा पहन कर स्कूटी से की शहर भ्रमण, लोगों को प्रधानमंत्री के संबोधन सुनने आने की की अपील
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भागलपुर पहुंच रहे हैं जहां किसानों को संबोधित करेंगे साथ ही साथ आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे उम्मीद है।
देशवासियों को कई योजनाओं का लाभ भी मिलने वाला है उनके स्वागत मे एनडीए की महिला मातृशक्ति ने पहले नमो मेहंदी रचाया उसके बाद पीला अक्षत बताकर लोगों को आमंत्रित किया अब स्कूटी पर पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुनने आने के लिए आमंत्रित भी देते दिखे यह अंदाज महिलाओं का एक अलग और अनोखा था।
वही महिला मोर्चा की सैकड़ो सदस्य आज अपनी स्कूटी पर भगवा कलर का साफा पहन कर जब सड़कों पर उतरी तो पूरा शहर केसरिया में हो गया।