मोबाइल झपटमार को महिला ने दबोचा, भीड़ के बीच दिखाई बहादुरी

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह, भागलपुर

भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक एक महिला का मोबाइल झपटकर भागने लगा। लेकिन युवक की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया—क्योंकि सामने थीं सीमा देवी, एक साहसी महिला, जिन्होंने हिम्मत दिखाते हुए झपटमार को मौके पर ही धर दबोचा।घटना उस समय हुई जब सीमा देवी सब्जी खरीदने डिक्सन मोड़ पर आई थीं। जैसे ही युवक ने उनका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की, वह सड़क पर फिसल कर गिर गया। यह मौका देखते ही सीमा देवी ने बिना किसी डर के उसे पकड़ लिया और तत्काल ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी।कुछ ही देर में 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को कोतवाली थाने ले गई। पुलिस के हवाले किए जाने से पहले युवक महिला और अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और दोबारा ऐसी गलती न करने की गुहार लगाता रहा।सीमा देवी की यह बहादुरी न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि महिलाएं अब किसी भी अपराध का डटकर सामना कर सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *