राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने एनआईसी जमुई के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की
मंगलवार को अजय कुमार, राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी ,बिहार पटना का आगमन एनआईसी जिला एकक में हुआ । उन्होने जिले में एनआईसी के द्वारा सूचना प्रावैधिकी के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी कार्य योजना की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। तथा वांछित दिशा निर्देश दिए l उनके द्वारा एनआईसी जमुई के द्वारा किया जा रहे कार्य को सराहा गया। बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार , नेटवर्क अभियंता श्री मणिकान्त प्रसाद सिंह ,श्री नारायण सिंह , जिला रोल आउट मैनेजर श्री कौशल किशोर आदि उपस्थित थे।समीक्षा के समापन के पश्चात उन्हे पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।