वर्षो से टोटो चोरी करने वाले चोर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे

भागलपुर पुलिस ने पाई बड़ी सफलता

*बरामद हुए चोरी के कई टोटो सहित काफ़ी बैटरी और अन्य सामान*

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कसते हुए नित्य नए-नए झंडा गार रही है,
ऐसा ही एक ताजा मामला निकलकर सामने आया है जहां भागलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से वर्षों से लगातार टोटो चोरी कर टोटो के पार्ट्स और बैटरी बेचने वाले संगठित गिरोह को पकड़ने के लिये पिछले दिनों संयुक्त रूप से पुलिस टीम द्वारा गिरोह के विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी कर मामले का सफल उद्वेदन किया गया टोटो चोर गिरोह का उद्वेदन करने वाले पुलिस टीम का नेतृत्व कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक पुस्तकालय के पास से 2 टोटो चोर को गिरफ़्तार किया गया, गिरफ्तार चोरो के निशानदेहि पर अन्य चोरो के साथ साथ चोरी के 20 टोटो 33 टोटो की बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया गया, टोटो चोर गिरोह के चार सदस्य एवं चोरी के सामान खरीदने वाले तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है कुल 7 गिरफ्तार चोरो में एक चोर नाबालिक है, गिरफ्तार चोरो का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानो में कई मामले दर्ज है, अभी भी लगातार छापेमारी की जा रही है कैसे हुआ मामले का उदभेदन बताते चले कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सर को इसकी सूचना मिली उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर सिटी एसपी और कहलगांव अनुमंडल एसडीपीओ:-01 श्री कल्याण आनंद सर के नेतृत्व में बरारी थाना सबौर थाना और घोघा थाना की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोर गिरोह का उदभेदन किया गया साथ ही बताते चले कि मात्र एक माह के अंदर ही DSP कल्याण आनंद सर के द्वारा कहलगांव अनुमंडल के SDPO की कमान संभालते ही अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे अपराधों में काफी कमी आई है पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार प्रभारी DIU, पुलिस निरीक्षक परमेश्वर सैनी DIU, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार थाना अध्यक्ष घोघा थाना पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार कमल थाना अध्यक्ष बरारी थाना पुलिस अवर निरीक्षक सूबेदार पासवान थाना अध्यक्ष सबौर थाना पुलिस अवर निरीक्षक शशि भूषण घोघा थाना अवर निरीक्षक एजाज रिजवी DIU शाखा सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार घोघा थाना पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आनंदिता कुमारी एवं शशि कुमार औद्योगिक क्षेत्र थाना
पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार बरारी थाना सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह प्रकाश कुमार एवं अमित कुमार DIU सशस्त्र बल घोघा थाना मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *