विकास कार्यों का निरीक्षण: दानापुर-चांदमारी-उसरी-शिवालया-सगुना मोड़ रोड एवं शिवाला आरओबी के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर से सगुना मोड़ तक जुड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग — दानापुर-चांदमारी-उसरी-शिवालया-सगुना मोड़ रोड तथा शिवाला आरओबी के निर्माण कार्यों का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अभियंताओं और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र और सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।
विकास की यही गति बिहार को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर कर रही है।
#JDU #NitishKumar #Bihar #Infrastructure #Development