शिव पार्वती मंदिर के निर्माण हेतु शिलान्यास और भूमि पूजन किया।

जगदीशपुर पंचायत के कोलाखुर्द गांव में शिव पार्वती मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया । इस संबंध में श्री श्री 108 शिव पार्वती मंदिर समिति कोलाखुर्द के अध्यक्ष सीताराम सिंह ने बताया कि आज भी क्षेत्र में ऐसे धार्मिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं ।

जो क्षेत्र में हमेशा ही अध्यात्म की बातें सोचते रहते हैं ।हम सभी ग्रामीण बहुत दिनों से शिव पार्वती मंदिर निर्माण करना चाहते थे इसलिए की हमारे कोला खुर्द में शिव मंदिर नहीं होने के कारण हमारे ग्राम वासियों को पूजा करने में काफी परेशानी होती थी ।हमारे गांव की महिलाएं गांव से 4 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर स्थित जगदीशपुर शिव मंदिर पूजा अर्चना के लिए जाना पड़ता है ।

महिलाओं के साथ बच्चे भी मुख्य सड़क पार कर मंदिर जाते हैं सड़क पार करने के दौरान हादसा का डर लगा रहता है ऐसे में कोलाखुर्द में शिव पार्वती मंदिर निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी मंदिर निर्माण को लेकर विद्वान पंडित अशोक पंडित एवं प्रकाश झा के द्वारा मंदिर का भूमि पूजन किया गया ।

भूमि पूजन में (जजमान ) आचार्य के रूप में महेश यादव एवं उनकी धर्मपत्नी रीता देवी पूजा पर बैठी । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीताराम सिंह, सचिव राकेश यादव , उपाध्यक्ष दीप नारायण ,पंडित रणवीर सिंह , दिनेश यादव ,कोषाध्यक्ष फुलेश्वर सिंह , सुनील यादव ,राजेंद्र पंडित ,अभिनंदन कुमार सिंह ,रविंद्र पंडित एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *