सदस्य, बिहार बाल संरक्षण आयोग, पटना ने किया जिला पर्यवेक्षण गृह, नन्हे विशिष्ट दत्तक गृह,एवं डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, दक्षिणी काको का निरीक्षण
दिनांक 26 फरवरी, 2025 को माननीय सदस्य, बिहार बाल संरक्षण आयोग, पटना, बिहार डॉ० हुलेश मांझी द्वारा जिला पर्यवेक्षण गृह, नन्हे विशिष्ट दत्तक गृह, जहानाबाद एवं डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, दक्षिणी काको का निरीक्षण किया गया।
सदस्य द्वारा बताया गया कि जिला पर्यवेक्षण गृह, नन्हे विशिष्ट दत्तक गृह, जहानाबाद एवं डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, दक्षिणी काको में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था है। बच्चों से वार्तालाप कर संतोष व्यक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि विशिष्ट दत्तक गृह में सुदृढ़ व्यवस्था है। वहां जितने भी बच्चे आए उनको अपने अपने माता-पिता के पास पहुंचाया गया । यह जहानाबाद जिले का उपलब्धि है, जो काफी प्रशंसनीय है।
पर्यवेक्षण गृह में बच्चों के सुधारात्मक परिवर्तन के लिए काफी प्रयास कर उनके जीवनशैली में सुधार लाने का प्रयास किया गया है। निरीक्षण के क्रम में जो भी कमियां पाई गई उसे पर्यवेक्षण गृह के विशेष निर्देशिका पंजी में अंकित कर दिया गया है और उसने सुधार लाने का निर्देश सहायक निदेशक,बाल संरक्षण इकाई को दिया गया है।
निरीक्षण में तीन कर्मी अनुपस्थिति पायें गये, जिसके लिए निर्देश दिया गया है कि कारण सहित स्पष्टीकरण की मांगा की जाए तथा संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।