सबौर लूट कांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर-मुरहन रोड स्थित पुल पर 11 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) श्री चन्द्र भूषण के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टे और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र भूषण ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।