सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई
शनिवार को सुबह में जगदीशपुर प्रखंड के अंगारी गांव में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा एवं झांकी ग्राम अंगारी से देशरी नाथ महादेव मंदिर में जल भरकर जगदीशपुर दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः अंगारी कथा स्थल पर पहुँच कर बालक स्वामी श्री केशवाचार्ज जी महाराज ने व्यास पीठ से कहा कि कलश शोभा यात्रा शुभ धार्मिक समारोह,सृजन और सृष्टिकर्ता की शुभ ऊर्जा का प्रतीक जो कलश को धारण करता है।
उसकी आत्मा पवित्र होती है इनसे धन वैभव संपदा और कीर्ति बढ़ती है,बुद्धि और विवेक निर्मल होता है,शादी-विवाह और मंगल कार्यों में वृद्धि होती है,शिक्षा और ज्ञान में वृद्धि संस्कार और संस्कृति का का प्रचार प्रसार होता है भक्त के बस में है भगवान इत्यादि पर प्रवचन दिया । भूतपूर्व मुखिया गोपीनाथ मंडल के द्वारा स्वामी जी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा समिति के सभी सदस्य बीरबल मंडल डॉ आनंदी सिंह, नकुल शर्मा, मुकेश कुमार, विनोद सिंह, संजय कुमार, निर्मल कुमार, बासुकी कुमार, रोहित सिंह, अरविंद मंडल, केदार सिंह, मिथुन सिंह, जोगिंदर मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनारसी तांती इत्यादि सभी सदस्य मौजूद थे।