हनुमान मंदिर की पहली वर्षगांठ पर निकली शोभा यात्रा, रामधुनी का आयोजन
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर ग्राम के वार्ड नंबर 7 में श्री श्री 108 राम वन हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में गांव की बालिकाओं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव में भक्ति भाव के साथ भ्रमण किया। इस धार्मिक आयोजन में ग्राम वासियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए पंडित मनोज मिश्र ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, 20 फरवरी 2024 को श्री श्री 108 राम वन हनुमान मंदिर का 1 साल पूरा हो गया है। इसी के उपलक्ष में सनातन धर्म के लोग वर्षगांठ को आस्था औरं हर्षाेल्लास के साथ मना रहे है। इस अवसर पर 20 फरवरी के संध्या 4:00 बजे से 22 फरवरी 2025 तक यानी 48 घंटे का राम धुन संकीर्तन का भी आयोजन रखा गया है। भगवान की मर्जी से रामधुन संकीर्तन का आयोजन बढ़ाया भी जा सकता है। यह आयोजन समस्त मधुरापुर ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित किया गया है।