डॉ0 चक्रपाणि ने बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के रूप में संभाला पदभार

 

 

 

 

रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर 

 

 

 

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के रूप में डॉ0 चक्रपाणि हिमांशु ने मंगलवार को पटना पहुँच कर पदभार ग्रहण किया। उक्त अवसर पर श्रम संसाधन विभाग आयुक्त रंजीता और विभाग के संयुक्त श्रमायुक्त वीरेंद्र कुमार -सह- आयोग के सचिव के साथ सदस्य, श्री गजफर नवाब के साथ विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे| पदभार संभालने के बाद डॉ0 चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम विमुक्त बिहार बनाने की दिशा में सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी| जिसमें मुख्यत: बाल श्रम को चिन्हित कर उन्हें विमुक्त कराये जाने हेतु निरंतर धावा दल के द्वारा छापा मरवाना होगा। साथ ही उनके पुर्नवास हेतु बाल श्रम कल्याण समिति से समन्वय बनाकर नियमानुकूल कारवाई कर उनके भविष्य को संवारना है| उन्होंने बताया कि बाल श्रम विमुक्ति हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को सजग बनाना और त्वरित कारवाई कराना भी हमारी प्राथमिकता होगी। जिससे बाल श्रमिकों को राज्य से बाहर न ले जाया जाये। दंडनीय प्रावधानों को कठोर रूप से लागु करवाने के साथ विमुक्त श्रमिकों को बेहतर शिक्षा हेतु नि:शुल्क दिलाना, बाल श्रम के कारण विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय से जोड़ना भी हमारी प्राथमिकता है। साथ ही राज्य में विभाग एवं अन्य विभागों, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सस्थानों द्वारा संचालित योजना और परियोजना को पटल पर लाना और श्रमिकों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु कार्य करना है।उन्होंने कहा उम्मीद करता हूँ आने वाले समय में बिहार में बाल श्रमिकों की संख्या में कमी आयेगी और प्रवासी के रूप में बिहार से बाल श्रमिक दुसरे राज्यों में कार्य करने नहीं जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *