डिजिटल ब्लू सफायर प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ

भागलपुर, जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव में ब्लू सपायर प्ले स्कूल का सोमवार को विधिवत फीता काट कर उद्घाटन स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार एवं मनोज मिता ने किया.आपको बताते चलें कि इस प्ले स्कूल में कई खूबियां है जैसे की अगर बच्चे स्कूल में है और उनके अभिभावक को उनको देखने का मन हो तो वह अपने फोन में अपने बच्चों को देख सकते हैं साथ ही बच्चों के लिए डिजिटल सुविधा मौजूद है एवं बच्चों के लिए खेलने कूदने साथ ही कुछ अच्छा सीखने का मौका इस स्कूल से मिल सकता है वही जगदीशपुर प्रखंड के क्षेत्र में प्ले स्कूल खुलने से अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। वहीं इस स्कूल के खुलने से इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगा। इस स्कूल में बच्चों के खेलने कूदने के लिए खेल मैदान के साथ झूला लगाया गया है। स्कूल प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल का उद्घाटन किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध है साथ ही अन्य कई और ऐसी सुविधाएं हैं जो उपलब्ध है और अभी नामांकन प्रक्रिया में भी छूट दी जा रही है इसलिए क्षेत्र के लोगों से अपील भी है कि यदि अपने छोटे नोनीहालों का भविष्य संवारना है तो इस स्कूल में नामांकन कराए, और बच्चों का भविष्य बनाएं। इस कार्यक्रम में राजेंद्र पांडे, रोशन चौबे, निशांत कुमार दास, प्रशांत कुमार दास, प्रशांत विक्रम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *