विश्व मातृभाषा दिवस पर नाटककार और साहित्यकार वीरेंद्र नारायण के जन्मशती वर्ष पर 21 फरवरी को राष्ट्रीय अंग समागम का होगा आयोजन

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर विश्व मातृभाषा दिवस पर नाटककार और साहित्यकार वीरेंद्र नारायण के जन्म सती वर्ष पर राष्ट्रीय अंग समागम कार्यक्रम का आयोजन 21 फरवरी को भागलपुर के स्थानीय भगवान पुस्तकालय नया बाजार में आयोजित की जा रही है ….जिसमें वीरेंद्र नारायण पर विजय नारायण द्वारा व्याख्यान चर्चित रंगकर्मी और महुआ घटवारीन के लेखक शीतांशु अरुण का सार्वजनिक अभिनंदन वीरेंद्र नारायण लिखित नाटक “बापू के साए में “का मंचन किया जायेगा, साथ ही कार्यक्रम में कर्ण पुरस्कार अर्पण व कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम अंग जन गण, अंग मदद फाउंडेशन, अंगिका सभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान प्रसन्न लताम ने दी। साथ ही सबों ने अंगिका को आगे बढ़ाने अंगिका भाषा के प्रोत्साहन की बात की प्रेस वार्ता के दौरान शंभु दयाल खैतान,सुधीर मंडल, वंदना झा, डॉक्टर अमरेंद्र, प्रसुन्न लताम् के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *