बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित
श्रवण कुमार जगदीशपुर/भागलपुर
मध्य विद्यालय, जगदीशपुर में यूथ एवं ईको क्लब के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन होता है, बल्कि अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रेरित होते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बिंदु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, मुरली कुमार मंडल, कौशल्या कुमारी, गीतांजलि भारती, मधुकर झा, शिल्पा स्वाति, नवनीता कुमारी, निकहत शिरिन, सुषमा कुमारी, रीना कुमारी, सिम्पल कुमारी, प्रशिक्षु अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, मयंक वर्मा सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।