नितीश कुमार के बेटे निशांत ही सम्भाल सकते है जेडीयू, विधायक गोपाल मंडल ने कहा जब बिन पढ़ी लिखी राबड़ी मुख्यमंत्री बन सकती है तो निशांत क्यों नहीं

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में शामिल होने के लिए चर्चा जोड़ों पर है। सभी पार्टियां चाह रही निशांत के बेटे राजनीति में आये। इसको लेकर अब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी बड़ा बयान दिया है विधायक ने नितीश कुमार के बाद जेडीयू पार्टी की चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि नितीश जी नहीं चाहते है कि निशांत राजनीति में आये लेकिन दल के बड़े नेताओं का सोच है की वह आये। इस बार तो नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ लेंगे अगले बार कौन लड़ेगा ,निशांत को लाया जाए। निशांत को लाकर खड़ा किया जाए तो कोई थोड़ी कहेगा हमको मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

हमलोग को एक नेता चाहिए नही तो स्थिर हो जाएगा तो जेडीयू समाप्त हो जाएगी। ऐसा कोई चेहरा नहीं है नीतीश कुमार के अलावा जो जेडीयू को संभाल सके। निशांत कुमार आएंगे तो सम्भला हुआ है हमलोग फाइटर MLA जो साथ हैं। जब राबड़ी देवी नहीं पढ़ी लिखी है वो तो चला लिया। निशांत तो पढा लिखा है इंजीनियरिंग किया हुआ है यह जो कहता है कोई की निशांत गांजा पिता है यह गलत है राजनीति से परे रहना चाहते हैं लेकिन हमलोग लगे हैं कि वेज राजनीति में आये।

वहीं उन्होंने कहा कि हम तो नितीश जी के पास अपने बेटे आशीष को लेकर गए थे कि नाथनगर विधानसभा से टिकट चाहिये आशीष को चुनाव लड़वाएँगे लेकिन नितीश कुमार ने कहा हम तो अपने बेटे को कभी नहीं लाये। हम तो कहे नितीश जी को की आप त्यागी आदमी हैं हम थोड़े है हम तो बेटे को चुनाव लड़वाएँगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *