आईपी गुप्ता के आवाहन पर सैकड़ो कार्यकर्ता ने दिया त्यागपत्र
भागलपुर जिला सिल्क सिटी अन्तर्गत जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बलुआचक में मुखिया मुकेश मंडल के आवास पर पान समाज के सदस्य एवं अधिकारियों की बैठक हुई. बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पहचान स्थापित करने के लिए पांच समाज के लोग अपनी एकजुट का परिचय दे रहे हैं इसी क्रम में मुखिया मुकेश मंडल के अगुवाई में उनके आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें इन लोगों ने अपने राजनीतिक सहभागिता स्थापित कर मुख्य धारा के राजनीतिक दलों को संदेश देने का कोशिश किया कि हमारा पान समाज एकजुट है और इनका वोट एक मुस्त जाएगा. मुकेश मंडल ने बताया कि एक बैठक आयोजित कर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आइ.पी. गुप्ता के आवाह्नन परिणाम अन्य पार्टियों से जुड़े नेताओं ने त्यागपत्र दिए हैं और नई पार्टी का गठन 13 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में होने जा रहा है। इस क्रम मे जन स्वराज से मुकेश मंडल, राष्ट्रीय जनता दल शशि साजन, जद यू से पुष्पक कुमार पान ने त्याग पत्र दे दिया. उन्होंने आह्वान किया कि भागलपुर जिला के अगल अगल प्रखंड से सभी राजनीतिक दलों से इस्तीफा देकर अखिल भारतीय पान तांती समाज से जुड़े। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पान महासंघ भागलपुर के अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष पान शशि साजन, जिला महासचिव पान पुष्पक कुमार , दिलीप तांती ,पवन कुमार, रवि कुमार, रौशन कुमार ,अनिक मंडल ,मनोज तांती ,अभिनंदन कुमार ,धर्मेंद्र तांती , संजीव कुमार तांती ,अजय भारती एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
