डीएम व एसएसपी ने पालनाघर का किया उद्घाटन

जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पालनाघर का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किए।
पुलिस लाइन परिसर में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत संचालित पालना घर का वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा नारियल तोड़कर पालनाघर के शुभारम्भ की ।
पालना घर को सही ढंग से संचालित करने के लिए आज जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने रिंकी कुमारी एवं काजल को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये।जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत सरकारी सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है,।इस पालना घर का उद्देश्य है,पुलिस लाइन परिसर में कार्यरत महिला पुलिस बल के बच्चों की कार्यस्थल पर देखभाल की समुचित व्यवस्था करना,इससे महिलाएं बिना किसी कठिनाई के बच्चों के लालन-पालन के साथ कार्यालय के कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकेंगी।यहां कार्यरत पुरुष भी इस पालना घर में अपने बच्चों को लेकर आ सकते हैं। पालना घर छह माह से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए है।पालना घर में बच्चों की देखभाल हेतु एक क्रेच वर्कर एवं एक सहायक क्रेच वर्कर की नियुक्ति की गयी है।
साथ ही नियुक्ति पत्र का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।
यहां बच्चों के खेलने और पढ़ने तक की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।जिला प्रशासन,दरभंगा एवं महिला बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग के समन्वय से इस पालना घर का निर्माण किया गया है।बिहार सरकार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दे रही है, जिसके बाद कार्यालयों में महिला कर्मियों की संख्या काफी बढ़ गई है ऐसे में उन महिलाओं के छोटे बच्चों को रखना और नौकरी करना दोनों मुश्किल होता है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि महिला पुलिस कर्मी को बच्चों को लेकर काम करने में कठिनाई होती है, इसी को लेकर पालना घर बनाया गया है। *अब बच्चे पालना घर में रहेंगे एवं काम करने वाले महिला पुलिस बल को कोई दिक्कत नहीं होगा।उन्होंने कहा कि 14 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है,आज 10 बच्चे उपस्थित हैं,आज पुलिस कर्मी के लिए खुशी का दिन है।डीपीओ आईसीडीएस चाँदनी सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन,दरभंगा में बने पालना घर महिला कर्मियों लिए वरदान साबित होगा ।
पालना घर को साज सज्जा,बच्चों को खेलने के लिए खिलौने, बेड,किचन,आरओ,बाल चित्रकारी से दीवार को सजाया गया है।
लाभुक माताएं यदि चाहे तो अपने बच्चे को आवश्यकता अनुसार पालनाघर में आकर स्तनपान करा सकती है, स्तनपान कराने हेतु पालनाघर में स्थान चिन्हित है।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के साथ जिला पदाधिकारी छोटे बच्चों के साथ गुब्बारे को उड़ाया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री राकेश रंजन, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री सत्येन्द्र प्रसाद , नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, डी एस पी पुलिस लाइन ,सार्जेंट, जिला परियोजना प्रबंधक जयवान्ति सिन्हा,जिला मिशन समन्वयक,ऋषि कुमार,केंद्र प्रशासक,अजमतुन निशा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *