शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी ,नालंदा के द्वारा प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान के कारण जिलेभर में हुई जान माल की क्षति से संबंधित प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारियां साझा की गई।
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान के कारण जिलेभर में 23 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई | अधिकांश मृत्यु वृक्ष गिरने /दिवार गिरने से हुई जबकि एक मृत्यु वज्रपात से हुई ।
प्राकृतिक आपदा (आंधी) के कारण लोगों की मृत्यु की सूची निम्नलिखित हैं:-
1. ललिता देवी
उम्र – 36 वर्ष
पति का नाम – पिंटू पंडित,
पता – डेकपुरा (रहुई )
पंचायत – डेकपुरा
कारण – आंधी
2. आयुष कुमार
उम्र – 10 वर्ष
पिता का नाम – पिंटू पंडित, पता – डेकपुरा (रहुई )
पंचायत – डेकपुरा
कारण – आंधी
3. महंगी देवी
उम्र – 65 वर्ष
पति का नाम – राम शरण यादव
पता – मोरा तालाब (रहुई)
कारण – आंधी
4. चलीत्रा गोप
उम्र – 60 वर्ष
पिता का नाम – प्रशादी गोप
पता – गोसाई बिगहा, (नूरसराय)
पंचायत – बरारा
कारण – आंधी
5. देवनंदन प्रसाद
उम्र – 75 वर्ष
पिता का नाम – सोराई महतो
पता – सुंदर बिगहा (नूरसराय)
पंचायत – रसलपुर
कारण – आंधी
6. निर्जुला देवी
उम्र – 35 वर्ष
पति का नाम – सुनील पंडित
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
7. गीता देवी
उम्र – 50 वर्ष
पति का नाम – शिव शंकर राम
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
8. अंश कुमार
उम्र – 12 वर्ष
पिता का नाम – अवनीश यादव
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
9. रोहित कुमार
उम्र – 12 वर्ष
पिता का नाम – जितेंद्र पंडित
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
10. नंदिनी कुमारी
उम्र – 8 वर्ष
पिता का नाम – अवनीश यादव
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
11. नीरजु कुमार
उम्र – 13 वर्ष
पिता का नाम – उमेश यादव
पता – नगमा (बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
12. श्यामा देवी
उम्र – 75 वर्ष
पति का नाम – अकलू चौहान
पता – विशुनपुर (बिहारशरीफ)
पंचायत – हड़गामा
कारण – आंधी
13. अर्जुन कुमार
उम्र – 51वर्ष
पता – चेनपुरा ( बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
14. मो. आमिर
उम्र – 18 वर्ष
पता – चेनपुरा ( बिहारशरीफ)
कारण – आंधी
15. कांती देवी
उम्र – 48 वर्ष
पति का नाम – राम प्रवेश
पता – मौजा माधोपुर
पंचायत – गोरावां (सिलाव)
कारण – आंधी
16. राकेश कुमार
उम्र – 29 वर्ष
पिता का नाम – बसंत लाल
स्थान – नालंदा खंडहर, सरिलचक, सूरजपुर
कारण – आंधी
17. पाचो देवी
उम्र – 55 वर्ष
पति का नाम – यमुना यादव
पता – ठेकेवहा ( इस्लामपुर)
कारण – आंधी
18. रोहित कुमार
उम्र – 4 वर्ष
पिता का नाम – विनय यादव
पता – ठेकेवहा (इस्लामपुर)
कारण – आंधी
19. ज्योति कुमारी
उम्र – 10 महीना
पिता – राज बलम कुमार
पता – ठेकेवहा ( इस्लामपुर)
कारण – आंधी
20. अंकित कुमार
उम्र – 10 वर्ष
पिता का नाम – पिंटू यादव
पता – दुर्गापुर (गिरियक)
कारण – आंधी
21. चिंता देवी
उम्र – 66 वर्ष
पति का नाम – कारू राम
पता – बुल्ला बिगहा (बेन)
कारण – आंधी
22. प्यारी देवी
उम्र – 50 वर्ष
पति का नाम – स्व. लखन
जमादार
पता – साकिन खाजे
पंचायत – इमामगंज (राहुई)
कारण – वज्रपात
23. मनोज कुमार यादव
पिता – ईश्वर यादव
पता – इमादपुर
कारण – आंधी
जिलाधिकारी महोदय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मृतकों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है , माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि उनके खाते में भेज दी गई है ।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा चिन्हित घायलों का इलाज किया जा रहा है |
उन्होंने बताया कि भीषण आंधी के कारण मुख्य सड़कों पर से गिरे हुए वृक्षों को हटाया गया है , मुख्य मार्गों को चालू कर दिया गया है , छोटे सड़क मार्गों से भी गिरे पेड़ हटाने का कार्य प्रगति पर है ।
साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है जिसमें 18 km lt लाइन और 320 से ज्यादा पोल एवं ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ है | शहरी क्षेत्रों में विद्युत संपर्क चालू कर दिया गया है विद्युत आपूर्ति का कार्य निरंतर प्रगति पर है । कुछ जगहों पर विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जिले भर में हुई भीषण तूफान से फसल क्षति एवं गृह क्षति का आकलन टीम के द्वारा तेजी से किया जा रहा है , ताकि प्रभावित लोगों को आपदा प्रबंधन के तहत नियमानुसार उनको लाभ दिया जा सके ।
उन्होंने बताया कि भीषण तूफान से पांच पशु यथा दो गायें एवं तीन भैंसों की मृत्यु हुई है,पोस्टमार्टम के पश्चात आश्रितों को आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर मोहम्मद शफीक, अपर समाहर्ता आपदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।