मध्य विद्यालय तरडीहा में कक्षा एक के नए नामांकित बच्चों के लिए प्रवेश उत्सव आयोजित

शनिवार को मध्य विद्यालय तरडीहा में कक्षा एक के नए नामांकित बच्चों के लिए प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया साथ ही कक्षा 8 के बच्चों के लिए विदाई समारोह रखा गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक( भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर) सर अनिल राय तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( सर्व शिक्षा अभियान) मैडम बबीता कुमारी थी। उनका स्वागत बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा तथा स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य से किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को अंग वस्त्र, बच्चों द्वारा स्व निर्मित गुलदस्ते तथा डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें नृत्य,गीत,कविता वादन एवं नाटक शामिल थे। तत्पश्चात आरडीडीई सर एवं डीपीओ मैम ने बच्चों के सामने अपने विचारों को रखा उनसे कुछ बातें की एवं नए नामांकित बच्चों को उपहार देकर बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कक्षा 8 के बच्चों को भी उपहार के रूप में मोमेंटो तथा उनका ग्रुप फोटो भेंट किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार भारती तथा शिक्षकगण मुकेश कुमार,राजेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रमा चौहान, अमित कुमार पांडे, शिवराज घोष, दिवाकर हारा तथा शिक्षिकाएं बीवी नजीबा खातून, सुजाता सिंह, रंजना कुमारी एवं सीमी रुखसार और साथ ही शिक्षा सेवक सुनील चौधरी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *