ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन बिहार सर्किल द्वारा विशेष बैठक का हुआ आयोजन
*मोहम्मद मिनसार आलम को रिटायरमेंट के बाद नम आंखों से दी विदाई*
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भगलपुर ,ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन बिहार सर्किल द्वारा भागलपुर के एक हॉटल में विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सर्कल वर्किंग कमेटी की बैठक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस विदाई सम्मान समारोह में मोहम्मद मिनसर आलम को लोगों ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, मोहम्मद मिनसार आलम ने बताया कि हमारा कार्यकाल बहुत अच्छे से बीटा उम्मीद है जो भी लोग अभी सेवा में हैं उन्हें अपने विभाग के प्रति सजग और ईमानदार रहने की जरूरत है और इस पर सरकार भी विशेष पहल करें जिस कार्य कर रहे गर्मी काफी जोश खरोश के साथ काम कर सके। इस ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन ग्रुप बिहार सरकार पटना के तत्व अवधान में सर्कल बैंकिंग कमेटी बैठक विदाई सह सम्मान समारोह में दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे, वही मोहम्मद बिनसर आलम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।