नौतन और बैरिया प्रखंड में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, योजनाओं की प्रगति पर दिया विशेष निर्देश
भागलपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज नौतन एवं बैरिया प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों और योजनाओं का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित अन्य कार्यान्वित योजनाएं शामिल थीं।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, मंगलपुर गुदरिया का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पास के पोखरा का जीर्णोद्धार भी शीघ्र कराने को कहा गया।
राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, ई-मापी, परिमार्जन आदि को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ निष्पादित करने पर बल दिया। लंबित मामलों को अभियान चलाकर निपटाने और भूमिहीन व्यक्तियों को ‘अभियान बसेरा-2’ के तहत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।
बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में लाभुकों को समय पर सुविधाएं देने की बात कही गई। वहीं बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को समुचित इलाज और सरकारी सुविधाएं बिना विलंब उपलब्ध कराने को कहा गया। सफाई व्यवस्था और ड्यूटी रोस्टर के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने और योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी। साथ ही, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर त्वरित जांच कर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती रोचना माद्री व श्रीमती निधि राज, जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय, सहायक उद्यान पदाधिकारी श्री राजू रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।