मजदूर दिवस पर भाई ने ही भाई को मारी गोली, 10 महीने पहले हुई थी शादी — हालत नाजुक, मायागंज में चल रहा इलाज
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजांगी नवटोलिया, छोटी बादरपुर पूर्व से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बड़े भाई ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही सगे छोटे भाई को गोली मार दी। घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में हड़कंप मच गया है।
घायल युवक की पहचान महादेव मंडल के 23 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जिसे उसके बड़े भाई मंगल मंडल ने पेट के नीचे गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल बिट्टू को परिजनों ने आनन-फानन में मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बिट्टू तीन भाइयों में सबसे छोटा है। मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने तत्परता दिखाते हुए घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ा भाई मंगल मंडल मौके से फरार हो गया है।
पुलिस टीम को घटना की जानकारी मिलते ही मायागंज अस्पताल पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
घायल की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने कई बार अपने पति को समझाया कि बड़े भाई से न उलझें क्योंकि वह हमेशा हथियार लेकर चलता है। उन्होंने कहा, “आज मेरी आशंका सच हो गई और उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी।”
वहीं, मंझली भाभी पूजा देवी ने बताया, “मंगल मंडल हमेशा जमीन को लेकर झगड़ा करता रहता था और सबको धमकाता था। आज सुबह बगीचे से लौटने के बाद दोनों भाइयों में नोकझोंक हुई और मंगल ने सीधे पेट में गोली मार दी। हम लोगों ने किसी तरह खून को रोकने की कोशिश की और तत्काल अस्पताल लेकर आए।”
फिलहाल घायल बिट्टू को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।