भाजपा-शासित बिहार में बढ़ते अपराध, नवगछिया में किराना व्यवसायी की निर्मम हत्या पर तेजस्वी यादव का तीखा प्रहार
भागलपुर, नवगछिया |
नवगछिया बाजार के हडिया पट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा, “संपूर्ण बिहार में वैश्य वर्ग के व्यवसायियों की हो रही लगातार हत्याएं ध्वस्त कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण हैं। व्यापारियों से रंगदारी माँगी जा रही है, उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है। यह स्पष्ट है कि 20 वर्षों की NDA सरकार ने वैश्य और व्यापारी वर्ग को अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि राजद पार्टी अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए न केवल बेलगाम अपराध पर सरकार से सवाल करती रहेगी, बल्कि हर वर्ग और हर धर्म के लोगों के सुख-दुख में भागीदार भी बनी रहेगी।
#TejashwiYadav #RJD #Bhagalpur #Crime