पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा सराय थाना का निरीक्षण
दिनांक 10 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा सराय थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्पडेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केस डायरी, वारंट/इश्तहार/कुर्की पंजी आदि का अवलोकन किया गया एवं सभी पंजियों को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई और संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित मामलों में वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्र में गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकानों, बैंकों, एटीएम, पेट्रोल पंप एवं अन्य वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने तथा रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
#VaishaliPolice #Hajipur #BiharPolice
@IgTirhut