भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 210 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, बैडमिंटन विजेताओं को करेंगे सम्मानित
रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 210 करोड़ रुपये की 210 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह आयोजन भागलपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर में संपन्न होगा, जहां वर्तमान में चल रही बैडमिंटन स्पर्धा के समापन समारोह में भी वे शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देंगे और उनके हौसले को सलाम करेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर को बैडमिंटन और तीरंदाजी स्पर्धा की मेजबानी मिली है। बैडमिंटन स्पर्धा 10 मई से शुरू हुई थी और अब फाइनल मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। देशभर के 18 राज्यों के 64 खिलाड़ी, जिनमें 32 पुरुष और 32 महिला खिलाड़ी शामिल हैं, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव जाएंगे, जहां वे अंबेडकर समग्र कार्यक्रम के तहत लगे विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।
भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि “मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। सभी कार्यक्रम स्थलों की समीक्षा की जा चुकी है। इंडोर स्टेडियम में आयोजन को सफल बनाने के लिए हर विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।”
डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम खेल और विकास के अद्भुत समन्वय का प्रतीक होगा, जहां युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और साथ ही राज्य के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।