तेजस्वी यादव ने शहीद बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से की मुलाकात, जताई संवेदना
छपरा (सारण), बिहार:
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने देश की सरहद की हिफाजत करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी के छपरा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिजनों के दुख में सहभागी होते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि शहीद परिवार की हर आवश्यकता में वे सदैव साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने परिजनों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा,
“जनाब इम्तियाज की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। ऐसे पराक्रमी वीर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर युवाओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।”
शहीद मोहम्मद इम्तियाज की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने राष्ट्र सेवा में समर्पित जवानों और उनके परिवारों के सम्मान को सर्वोपरि बताया।
#India #Bihar #TejashwiYadav #ShaheedImtiaz #BSF #Chapra #Saran #SaluteToMartyrs #VeerJawan #देश_के_नायक